undefined

समिति के चुनाव के बाद कुछ के चेहरे खिले, कुछ हुए मायूस

समिति के चुनाव के बाद कुछ के चेहरे खिले, कुछ हुए मायूस
X

खतौली में मतदान के दौरान निरीक्षण करते हुए तहसीलदार

खतौली। गन्ना समिति के डेलिकेटेड चुनाव में खतौली ब्लॉक के 84 गांव के 33 हजार मतदाताओं ने 86 बूथों पर मतदान किया। सुबह से ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया था। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को लेकर मतदान स्थल पर पहुंच रहे थे। जिस कारण नगर में जाम की स्थिति भी बनी रही। चुनाव के दौरान नवीन मंडी सीमित में निरीक्षण करने एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पिछले कई दिनों से ब्लॉक खतौली ब्लॉक के सभी गांव में डेलिकेटेड चुनाव को लेकर पर प्रचार प्रसार चल रहा था। प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे थे। गुरुवार को सुबह से ही नवीन मंडी स्थल पर मतदान का कार्य शुरू किया गया। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों को अपने वाहनों से लेकर मतदान स्थल पहुंच रहे थे। मतदान स्थल पर काफी भीड़भाड़ थी। पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाने में लगे थे। जैसे-जैसे बढ़ता गया वैसे ही वैसे नगर में भी वाहन अधिक पहुंचने के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई। जैसे-जैसे शाम के समय परिणाम घोषित होने लगा। वैसे ही प्रत्याशियों की खुमारी भी उतरने लगी। मतदान स्थल से मतगणना के बाद कुछ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ खुशी के माहौल में घर लौटे तो कुछ प्रत्याशी मायूस होकर अपने घरों को लौट गए। मतदान के दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। शांतिपूर्वक चल रहे मतदान में ब्लॉक के 84 गांव के कुल करीब 33 हजार मतदाताओं ने 86 बूथों पर मतदान किया। खतौली में सहकारी गन्ना विकास समिति का चुनाव शांति रूप से सम्पन्न हुआ। खतौली नवीन मंडी स्थल पर हुए सहकारी गन्ना समिति चुनाव में सीओ राम आशीष यादव पुलिस बल के साथ मतदान स्थल पर तैनात रहें।

Next Story