undefined

दो दिन बाद छपार प्रधानी मे आएगा नया फैसला

चुनाव हारे मनोज की याचिका पर आदेश जारी

दो दिन बाद छपार प्रधानी मे आएगा नया फैसला
X

मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत छपार में साल 2021 में हुए प्रधानी के चुनाव में जीत और हार को लेकर चल रही खींचतान में अंतिम निर्णय देने के लिए अब उप जिलाधिकारी सदर ने आदेश जारी कर दिया है। उनके द्वारा दो दिन बाद छपार की प्रधानी के भविष्य को लेकर नया फैसला दिया जायेगा। इसमें एसडीएम सदर ने पुनःमतगणना कराये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। दो दिन बाद 25 मई को तहसील सदर में छपार प्रधानी के लिए डाले गये वोटों का सील्ड बॉक्स खोला जायेगा और इस मतगणना में जो भी निर्णय आयेगा वो अंतिम होगा। इस चुनाव में 2021 में आये परिणामों में जुबैर ने मनोज को 61 मतों से पराजित कर जीत हासिल की थी। मनोज ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए याचिका दायर कर रखी है और मनोज का दावा है कि 24 मतों से जुबैर के सामने उसकी जीत हुई है। इसी विवाद को लेकर अब 25 मई का दिन जुबैर व मनोज का भाग्य अंतिम रूप से तय करने जा रहा है।


बता दें कि साल 2021 में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराया गया था। इसमें मतगणना के बाद विकास खंड पुरकाजी की ग्राम पंचायत छपार में प्रधान पद के लिए जुबैर पुत्र ताजिम को मतगणना के बाद विजेता घोषित किया गया था। सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत छपार में प्रधान पद के लिए कुल 8 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इनमें जुबैर, मनोज, मौ. तौसीन, नवाब, तौसीफ, गौरव, कुबैर दत्त और सहरयाब शामिल रहे। यहां पर मतदान के दिन 6534 मतदाताओं ने वोट डाली थी। बाद कराई गयी मतगणना में 212 वोट निरस्त की गयी और 6322 वैध मतों में से जुबैर और मनोज के बीच कांटे का मुकाबला बना दिखाई दिया। इसमें घोषित परिणाम के अनुसार जुबैर को 1922 और मनोज को 1961 मत मिलने का दावा रिटर्निंग ऑफीसर ने किया था। चुनाव में जुबैर को 61 मतों से विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। इसके बाद मनोज ने मतगणना में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हंगामा किया और पुनःमतगणना की मांग की, लेकिन उनकी एक नहीं चली। मनोज ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही करते हुए रिटर्निंग ऑफीसर और जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की। मनोज ने इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर की कोर्ट में वाद दायर किया। वाद संख्या 04416/2021 में एसडीएम सदर लगातार सुनवाई कर रहे हैं। इसमें मनोज की ओर से अपने मतगणना एजेंट से प्राप्त आंकड़ों का हवाला देते हुए ग्राम छपार के 15 वार्डों में डाले गये मतों की गिनती का वार्डवार ब्यौरा उपलब्ध कराते हुए दावा किया है कि उनको 1867 और जुबैर को 1843 मत प्राप्त हुए हैं, इस प्रकार वो प्रधानी का चुनाव जीते हैं, लेकिन उनको पराजित घोषित किया गया है। मनोज बनाम जुबैर के इस प्रकरण में अब एसडीएम सदर ने आदेश जारी किया है। इसमें एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि ग्राम पंचायत छपार के प्रधान पद के प्रत्याशियों के लिए डाले गये मतों की पुनः मतगणना कराई जायेगी। इसके लिए उन्होंने पराजित प्रत्याशी मनोज त्यागी के द्वारा दायर वाद का हवाला देते हुए कहा कि 25 मई को पुनः मतगणना कराई जायेगी। इसमें उन्होंने बीडीओ पुरकाजी और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर जिला पंचायत राज अधिकारी को 25 मई के दिन छपार प्रधान पद के लिए हुई मतगणना के मतों का सील्ड बॉक्स और पूरा विवरण तथा मतगणना कार्मिकों केा लेकर उनके न्यायालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। प्रातः दस बजे मतों की गिनती का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस पुनःमतगणना में जो भी परिणाम आयेगा वो सर्वमान्य होगा और इसके बाद इस प्रकरण का अंतिम सुनाया जायेगा। उन्होंने अपने आदेश में शहर कोतवाली प्रभारी को भी पर्याप्त पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने तहसीलदार सदर को पुनःमतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने के आदेश दिये हैं।




Next Story