undefined

एके शर्मा ने दिया उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन

मुख्यअतिथि का स्वागत चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर, नीरज केडिया, कुश पुरी प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ पवन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष भाटिया सचिव व अनुज स्वरूप बंसल ने संयुक्त रूप से बुके देकर किया ।

एके शर्मा ने दिया उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन
X

मुजफ्फरनगर। इण्डियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा मेरठ रोड, स्थित बैंकट हॉल में उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा एके शर्मा रहे। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।

मुख्यअतिथि का स्वागत चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर, नीरज केडिया, कुश पुरी प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ पवन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मनीष भाटिया सचिव व अनुज स्वरूप बंसल ने संयुक्त रूप से बुके देकर किया । विपुल भटनागर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग देश व प्रदेश के विकास की रीढ़ है व सबसे ज्यादा योगदान इसी का है। चाहे रोज़गार हो या जी ड़ी पी . अपने कामों में उलझे रहने के कारण वो संगठित नहीं हो पाता और अपनी समस्याओं को मज़बूती से नहीं रख पाता। इसलिए सरकारों ने भी उनको कभी महत्व नहीं दिया जबकि सरकार से सिर्फ़ उद्योग चलाने के लिए उपयुक्त वातावरण, क़ानून व्यवस्था व सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे बिजली पानी सड़कें आदि मांगता है । इस सरकार में उपयुक्त वातावरण मिलने से उद्योग संतुष्ट है व इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम हुआ है परंतु ज़मीनी स्तर पर उन योजना का लाभ पहुंचाने में विभाग उत्साहित नहीं है। बिजली की आपूर्ति की आज कोई कमी नहीं है परंतु उपकरणो का रखरखाव उचित ना होने के कारण सारे दिन ट्रिपिंग व फ्लक्चूएशंन के कारण उद्योग चलना मुश्किल हो गया है। बिजली के रेट भी कम होने चाहिए। रिनुएबिल एनर्जी को प्रोत्साहन के लिए नेट मीटरिंग होनी चाहिए व मीटर रूम की चाबी उपभोक्ता को भी मिले साथ साथ सर्किट ब्रेकर भी लगे। नए औद्योगिक क्षेत्र, ईएसआईसी अस्पताल की मांग के साथ मनमाने मेंटेनेंस चार्ज लिए जाने व विकास प्राधिकरण द्वारा डिवेलपमेंट चार्ज औद्योगिक नीति के अनुसार बिल्डप एरिया पर ना ले कर प्लाट एरिया पर लिए जाने का मुद्दा भी उठाया। नीरज केडिया ने एक्सपोर्ट पर फ़्रेट सब्सिडी दिए जाने व कंटेनेर्स की उपलब्धता का मुद्दा उठाया व नवीन जैन ने डिलेड पेमेंट ऐक्ट पर कार्यवाही ना होने व के एल अग्रवाल ने विद्युत विभाग की अनियमितताओं का मुद्दा उठाया । कुश पुरी ने कहा आज योगी मोदी सरकार में हम बिजली की गुणवत्ता की बात कर रहे है पहले हम उसकी उपलब्धता की बात करते थे। ये एक बड़ा परिवर्तन है। सरकार उद्योग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य अतिथि एके शर्मा ने कहा मै सरकार की ओर से आपके बीच में आपकी समस्याओं से रूबरू होने व औद्योगिक विकास को सुगमता प्रदान करने के सुझावों को लेने आया हूं। प्रधानमंत्री जी के साथ मैंने वर्षों काम किया है उनकी प्राथमिकता में औद्योगिक विकास में है उनकी विभिन्न योजना ईज़ ओफ़ डूइंग बिजनस, स्टार्टअप इंडिया, आत्म निर्भर भारत, स्किल डिवेलप्मेंट आदि इसका प्रमाण है जिस कारण आज उद्योग बड़ी राहत महसूस कर रहा है उन्होंने ईज़ ओफ़ डूइंग बिजनस में योगदान के अपने संस्मरण भी सुनाए व सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए उनका शीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने अंत में कहा मै आपके सहयोग के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध हूं व आपमें से ही गूगल माइक्रोसाफ़्ट जैसा उद्यमी देखना चाहता हूं। पवन गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन मनीष भाटिया ने किया बैठक में एस पी शर्मा के साथ रहे। नोएडा से आए उद्यमी जितेंद्र पारेख, अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, जगमोहन गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, मुकेश बिंदल, सागर बस, अंकित अग्रवाल, रजत जैन, उमेश गोयल, आकाश बंसल, आचमन गोयल, प्रवीन गोयल, अरविंद मित्तल, सुधीर गोयल, अंकुर गर्ग, मनीष अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, सचिन शर्मा, अम्बरीश मित्तल, पुलकित, गिरीश अरोरा आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

Next Story