अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुल्क व शैक्षणिक विषयों पर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। कस्बा बुढ़ाना में आज विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुछ विभिन्न गतिविधियों को लेकर सूबे मुख्यमंत्री के नाम बुढ़ाना उप जिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में विद्यार्थियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस महामारी कोरोना काल में छात्र-छात्राओं के विभिन्न शुल्क माफी को लेकर ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में कहा कि छात्रावास शुल्क माफ किया जाए व छात्रों को नवीन सत्र के लिए सेनेटाइजर कराकर कोविड-19 से बचाव के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए स्कूलों व कालेजों को खोला जाए। उनको शुल्क देने का दबाव न डाला जाए, साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी मांग की गई कि नर्सरी से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों की तीन महीने (अप्रैल मई-जून) के शुल्क माफ किए जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पुनीत पंवार कहा कि कोरोना जैसी विश्व की महामारी में अनेक अभिभावकों का कारोबार प्रभावित हुआ है। इसलिए अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए किसी भी कक्षा के पाठ्यक्रम की शुल्क वृद्धि पर तनिक विचार ने किया जाए, बल्कि विभिन्न पदों के शुल्क जैसे खेल, भवन व भ्रमण आदि को इस वर्ष माफ किया जाए। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पुनीत पंवार, शिवम निमेष, वाशु त्यागी, आकाश पंवार, अंकुर कुमार, अश्वनी कुमार, शोर्य सैनी, सिद्धांत कुमार, गौरव रोधिया, आकाश खटीक, गौरव सुल्तानपुर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।