undefined

कृष्णापुरी से लापता अनिता का शव मोती झील से बरामद, परिजनों में कोहराम

कृष्णापुरी से लापता अनिता का शव मोती झील से बरामद, परिजनों में कोहराम
X

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी से मंगलवार की सुबह अचानक लापता हुई अधेड़ महिला ने मोती झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह लापता महिला का शव पुलिस ने झील से बरामद कर लिया। इस दुखद हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे और पुलिस की सहायता से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार महिला ने घरेलू क्लह के कारण ही क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कृष्णापुरी निवासी अधेड़ महिला अनिता सिंघल पत्नी अरविंद सिंघल मंगलवार की सुबह करीब दस बजे अपने आवास से किसी भी परिजनों को कुछ बताये बिना अचानक चली गई थी। दोपहर बाद परिजनों ने इस सम्बंध में महिला के लापता हो जाने की सूचना दी और सोशल मीडिया पर भी महिला के फोटो के साथ सूचना वायरल कर दी गई थी। परिजन कल से ही महिला को तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार को सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि काली नदी के पास स्थित मोती झील में किसी का शव तैर रहा है।

सीओ सिटी ब्योम बिन्दल ने इस सम्बंध में बताया कि कृष्णापुरी निवासी अरविंद सिंघल द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनकी पत्नी अनीता सिंघल गुमशुदा हो गई है। पुलिस द्वारा गुमशुदगी दर्ज करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया, जिसमें अनीता सिंघल शामली रोड स्थित तालाब के पास देखी गई थी। उनका शव उसी तालाब से बरामद किया गया है। शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को झील से बरामद करते हुए बाहर निकलवाया गया। महिला की शिनाख्त लापता अनिता सिंघल के रूप में होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने मौके पर आकर महिला की शिनाख्त को पुख्ता किया और किसी भी प्रकार की कार्यवाही करने से इंकार कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार महिला ने घरेलू क्लह के कारण ही घर से निकलने के बाद झील में कूदकर आत्महत्या की है। लिखा पढ़ी करने के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया। महिला की मौत के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। शाम के समय परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया।

Next Story