undefined

अंजू अग्रवाल ने आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया

वाटिका में स्थित चिल्ड्रन पार्क में जाकर पालिका अध्यक्ष ने झूले एवं व्यायाम करने की मशीनों का निरीक्षण किया गया और वाटिका प्रभारी को निर्देश दिए गए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें

अंजू अग्रवाल ने आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया
X

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा श्री सूरजमल सुशीला जैन धर्मार्थ ट्रस्ट एवं वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान मुजफ्फरनगर के सौजन्य से स्वर्गीय अनीता तायल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पति राम कुमार तायल द्वारा लगाए गए आंखों के निशुल्क कैंप का उद्घाटन किया।

वरदान पहुंच कर सर्वप्रथम पालिका अध्यक्ष ने स्वर्गीय अनीता तायल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद किया कैंप में भारी संख्या में मरीजों ने आंखों का निशुल्क ऑपरेशन कराया शिविर में आने वाले सभी रोगियों की जांच की गई ऑपरेशन जांच लेंस एवं दवाइयां बिल्कुल निशुल्क थी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा स्वर्गीय अनीता तायल जी ने अपने अपने जीवन में बहुत अच्छे-अच्छे कार्य किए थे मैं निजी रूप से भी उन्हें बहुत करीब से जानती थी वह समाज सेवा में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी यही वजह है उनकी मृत्यु के बाद भी उनके नाम से इस तरह के कैंप आयोजित किए जा रहे हैं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल, वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संरक्षक पूर्व विधायक डॉ सुरेश संगल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोयल, सचिव शिवचरण दास गर्ग, राम कुमार तायल, कृष्ण कुमार तायल, अजय अग्रवाल, नीरज कुमार गुप्ता, पवन कुमार गोयल आदि मौजूद रहे।

बाद में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा गांधी वाटिका का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वाटिका प्रभारी तनवीर आलम को निर्देश दिए गए वाटिका में जो भी लाइट खराब है उसे तुरंत ठीक कराएं एवं पेड़ों की ड्रेसिंग कराने के निर्देश दिए गए वाटिका में स्थित चिल्ड्रन पार्क में जाकर पालिका अध्यक्ष ने झूले एवं व्यायाम करने की मशीनों का निरीक्षण किया गया और वाटिका प्रभारी को निर्देश दिए गए सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखें क्योंकि यह पार्क शहर का हृदय स्थल है यहां पर सुबह शाम हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं घूमने आती हैं इस अवसर पर वाटिका प्रभारी तनवीर आलम लिपिक दुष्यंत सिंह स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।

Next Story