undefined

शुद्ध पेयजल के लिए अंजू अग्रवाल ला रही विदेशी तकनीक

नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ओवरहेड टैंक की सफाई के लिए अब विदेशी तकनीक पर आधारित व्यवस्था लागू करने की तैयारी कर चुकी हैं।

मुजफ्फरनगर। आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए विदेशी तकनीक पर आधारित व्यवस्था को लागू कराने पर काम किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष ने विदेशी तकनीक पर आधारित व्यवस्था का डेमो देखा और जल्द से जल्द इस तकनीक पर आधारित व्यवस्था को लागू कराने पर जोर दिया है।

नगर की जनता को समुचित क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु नगर में निर्मित ओवरहेड टैंक की आधुनिक तौर पर विदेशी तकनीक मैकेनाइज्ड क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन के माध्यम से सफाई कराए जाने हेतु लैपटॉप पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा ओवरहेड टैंक की सफाई के लिए अपनाई जाने वाली विदेशी तकनीक की पूरी प्रक्रिया को समझा गया और इसको शहर की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए बेहद आवश्यक बताते हुए जल्द लागू किए जाने के निर्देश दिए हैं l


जलकल अभियंता सुनील कुमार को निर्देशित किया गया की अल्ट्राटेक विधि के माध्यम से ओवर हेड टैंकों की सफाई हेतु यथाशीघ्र प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत करें ,जिससे जनहित में अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके l

लैपटॉप पर डेमो के समय पालिका अध्यक्ष के साथ सुनील कुमार जलकल अभियंता, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, निपुण कनौजिया जलकल लिपिक, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के अलावा गाजियाबाद से डेमो प्रदर्शित करने वाले फर्म के प्रबंधक मौजूद रहे l


इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा कहा गया की जनता को क्लोरिनेशन युक्त जलापूर्ति करना मेरी प्राथमिकताओं में से है जिसका 100% अनुपालन होना चाहिए तथा खराब ओवरहेड टैंकों की मरम्मत के लिए भी जलकल अभियंता को प्रस्ताव देने हेतु निर्देश दिए गए l

Next Story