रविदास मंदिर से लौटती युवती पर किया हमला
दलित परिवार के लोगों ने रविवार को मुजफ्फरनगर जनपद के कलेक्ट्रेट में अपनी घायल बेटी को साथ लेकर डीएम से न्याय की गुहार की।
मुजफ्फरनगर। न्याय की मांग को लेकर एक परिवार की महिला और पुरूष ट्रेक्टर ट्रॉली में इकट्टा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचा। पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा।
रविवार को डीएम ऑफिस पहुचें गांव सिलाजुड्डी निवासी पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 27 फरवरी को हमारी बेटी गांव के रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। मंदिर से पूजा अर्चना के बाद जब वह घर वापस लोट रही थी तभी गांव के निवासी बाईक सवार युवकों से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित युवती के साथ मारपीट कर अभद्रता की ।
इस दौरान जब मौके पर युवती का भाई पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा।