undefined

बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,

दो शातिर दबोचे, 44 बैट्री बरामद

बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
X

मुजफ्फरनगर। थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी के कुल 09 अभियोगों का सफल अनावरण। 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गई 44 बैट्री, अवैध शस्त्र, 01 सेन्ट्रो कार व चोरी करने के उपकरण बरामद किये हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा अलग-अलग थानों पर पंजीकृत चोरी के कुल 09 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को आयशर कम्पनी वर्कशाप के पास निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 06 मई को नईमण्डी पुलिस को शिकायत मिली थी कि 05 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाईल टावर में सेल्टर रूम को फाडकर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से 17 बैट्री चोरी कर ली गई हैं तथा 19 मई को ग्राम रथेडी स्थित इण्डस कम्पनी का एयरटेल मोबाईल टावर में सेल्टर रूम को फाडकर सेल्टर रूम में रखे बैट्री बैंक से 24 बैट्री चोरी किये गये।

घटनाओं के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। सोमवार को मण्डी पुलिस ने दोनों चोरियों का पर्दाफाश कर दिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा ग्राम रथेडी बैट्रियों को चोरी किया गया था। इसके अलावा उन्होंने 26 मई में थानाक्षेत्र खतौली के ग्राम अन्तवाडा में लगे टावर से बैट्री चोरी की। ग्राम नोना थाना मन्सूरपुर स्थित टावर, ग्राम संधावली थाना मन्सूरपुर से तथा थाना चरथावल क्षेत्र में स्थित ग्राम मुथरा में लगे टावर से बैट्री चोरी की गई थी। इसी तरह हमारे द्वारा जनपद सहारनपुर, शामली में भी टावरों से बैट्रियां चोरी की गई हैं। चोरी के पश्चात बैट्रियों को हाईवे 58 पर आयशर कम्पनी वर्कशाप के पास बने निर्माणाधीन मकान में रख देते थे। मौका पाकर बैट्रियों को सेन्ट्रों गाडी में रखकर दिल्ली ले जाकर कबाडी में बेचकर पैसा आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में आमिर पुत्र पीरू निवासी ग्राम कमरूददीन नगर की मढैय्या थाना सरधना, मेरठ और राशिद पुत्र कल्लू निवासी सीलमपुर थाना कृष्णानगर, दिल्ली शामिल है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार त्यागी, उप निरीक्षक गुरवचन सिंह, अनिल कुमार, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, सोविन्द्र, राहुल सिरोही, दीपक कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, विक्रम सिंह, आशीष कुमार, हिमांशु, अमित कुमार और मनेन्द्र राणा शामिल रहे।


Next Story