भाकियू का धरना समाप्त, 28 को डीएम के समक्ष अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ होगी बैठक

खतौली। थाना रतनपुरी में भारतीय किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम की हिस्ट्री सीट खुलने से नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। धरना दूसरे दिन समाप्त हो गया।
रतनपुरी थाना में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन शुरू किया था। धरने में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकट भी पहुंचे थे। धरने पर कई विभागों से संबंधित मुद्दों के साथ-साथ युवा जिला अध्यक्ष के खिलाफ खोली गई हिस्ट्री सीट को बंद किए जाने की मांग की गई थी। पहले दौर की वार्ता सफल हो गई थी इसलिए और शीतकालीन धरना शुरू कर दिया गया था। धरने के दूसरे दिन किसानों के बीच एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसपी देहात आदित्य बंसल पहुंचकर वार्ता की। कई मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त हुआ। आगामी
28 जून को जिले पर अधिकारियों के साथ वार्ता होगी । जिसमें विधुत विभाग के उच्च अधिकारी, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, चकबंदी विभाग, बैंक आदि के अधिकारी शामिल रहेंगे।
कपिल सोम प्रकरण में दोषी अधिकारियों की भी जांच की जाएगी। कपिल सोम का नाम बोर्ड से हटा दिया जाएगा। दूसरे दिन धरने की अध्यक्षता जयप्रकाश शास्त्री तथा
संचालन सचिन चौधरी नंगली ने किया। धरने पर जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रमोद अहलावत, कपिल सोम, राकेश चौधरी, सचिन चौधरी, दीपक चौधरी, अशोक घटायन, ऋषिपाल, अंकुश प्रधान सहित अन्य काफी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।