भारतीय किसान संघ का डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन
कृषि उत्पाद के समर्थन मूल्य का कानूनी प्रावधान करने की मांग, ज्ञापन सौंपा।
मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष भंवरपाल शास्त्री के नेतृत्व में आज एक ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से केन्द्रीय कृषि मंत्री को भेजा गया, जिसमें कृषि उत्पाद के समर्थन मूल्य का कानूनी प्रावधान कराये जाने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधिमंडल कचहरी पहुंचा, जिसमें भंवरपाल शास्त्री जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने एक ज्ञापन केन्द्रीय कृषि मंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि कृषि उत्पाद के समर्थन मूल्य का कानूनी प्रावधान बनाया जाये तथा विवाद की स्थिति के निपटारे के लिये कृषि न्यायालय का गठन तुरंत किया जाये। आवश्यक वस्तु अधिनियम में व्यापारी, उद्योगपति व परसंस्करण इकाई को दी गई छूट वापय लिये जाने तथा बाहर के व्यापारी का पंजीकरण अनिवार्य कराये जाने की मांग के साथ ही अनेक मांगें शामिल थीं। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि कृषि अवशेष जैसे पराली आदि जलाने पर दंड का प्रावधान तत्काल समाप्त किया जाये। ज्ञापन देने वालों में अशोक पुंडीर, अनूप सिंह, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, सतेन्द्र शर्मा, मामसिंह, चन्द्रपाल सिंह, अशोक त्यागी, लक्ष्मीचंद त्यागी, सुरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार व जयप्रकाश त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।