लखनऊ महापंचायत की तैयारी को भाकियू ने बुलाई मीटिंग
बुधवार को सिसौली के किसान भवन में होगी सहारनपुर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक
उत्तर प्रदेश में शुगर मिलों पर गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान नहीं करने, बिजली बिल, बाढ़ का मुआवजा और देश में एमएसपी पर गारंटी कानून बनाये जाने की मांगों के साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज बुलंद करने को भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से लखनऊ कूच का आहवान किया है। भाकियू के द्वारा लखनऊ के इको गार्डन में 18 सितम्बर को किसान मजदूर अधिकार महापंचायत बुलाई गई। इसके लिए लखनऊ के आसपास वाले जिलों के किसानों से ट्रैक्टरों के साथ पहुंचने का आह्नान किया गया है, तो वहीं दूसरे जनपदों से किसान अपने वाहनों और ट्रेनों से पहुंचेंगे। इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए भाकियू के पदाधिकारियों के द्वारा पूरे प्रदेश में किसानों के बीच जाकर उनको अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए जोड़ा जा रहा है। भारी संख्या में किसानों से लखनऊ कूच के लिए तैयार रहने का आह्नान किया जा रहा है। भाकियू युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष चै. गौरव टिकैत वेस्ट यूपी के जनपदों में लगातार बैठक करते हुए लखनऊ महापंचायत को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। उनके द्वारा जनपद अलीगढ, मेरठ, बुलन्दशहर, नोएडा, गाजियाबाद सहित अन्य जनपदों के पदाधिकारियांे, किसानांे, नोजवानों के साथ संगठन की मजबूती, आगामी 18सितम्बर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी को लेकर चर्चा की। पदाधिकारियों से गांव गांव जाकर प्रचार करने और किसानों के साथ ही नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस आंदोलन से जोड़ने के लिए निर्देशित किया।