खेत में पडा मिला किसान का शव, हत्या की आशंका
मुजफ्फरनगर के भलवा गांव में एक किसान रात्रि में अपने परिजनों से खेत पर जाने के लिए कह कर गया था सुबह तक भी किसान नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तलाश में खेत के बीच किसान मृत अवस्था में मिला

X
Dilsad Malik7 Oct 2020 1:43 AM IST
मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के गांव भलवा में किसान का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया, शव मिलनें की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी नजीर बैग गत दिवस अपनें खेत पर पानी चलानें गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वाले जिसकी लगातार तलाश कर रहे थे।
आज सूचना मिली की गांव के पास ही खेत में एक लाश पड़ी है जिस पर ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान नजीर बैग आयु लगभग 65 वर्ष के रूप में हुई।
जानसठ पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।
*मौ.अहसान*
*(पंजाब केसरी जानसठ)*
Next Story