undefined

लाॅक डाउन में छूटा कारोबार, नौकरी से पहले मजदूर को मिली मौत

अनिल अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर काम की तलाश में अलीगढ़ जा रहा था। और जाने आज क्या रहा मुजफ्फरनगर में क्राईम सीन.....

मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में भैंसी कट पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के बाडला निवासी अनिल पुत्र बिहारी लाल उत्तराखंड में नौकरी करता था। लाॅकडाउन के चलते काम छूट जाने पर अनिल अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर काम की तलाश में अलीगढ़ जा रहा था। जब वह लोग खतौली क्षेत्र में भैंसी कट पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे अनिल की मौके पर मौत हो गयी और उसका साथी घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श कालोनी निवासी 46 वर्षीय सत्येंद्र पुत्र महेंद्र सिंह ने संदिग्ध हालातों में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगडने पर उसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नया बांस में शराब पी रहे दोस्तों के बीच मारपीट हो गयी। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देेते हुए बताया कि मौहल्ला नया बांस निवासी दीपक, सोहन सिंह, आकाश व रोहित एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे शराब खत्म होने पर शराब कौन लायेगा इसे लेकर चारों के बीच विवाद हो गया जो मारपीट में बदल गया। हंगामा होने पर किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया और उनका शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने सिविल लाइन थाने से गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर फहीम झौला पुत्र सलीम के विरूद्ध सिविल लाइन थाने में मुकदमे दर्ज है। सिविल लाइन पुलिस ने फहीम को गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया था। इस मामले में वह फरार चल रहा है। शहर कोतवाली पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आरोपी फहीम को दरोगा की कोठी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Next Story