undefined

सदर बाजार में लगा कैम्प, 7 पाॅजिटिव मिले

शनिवार को ही जनपद में 56 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा।

सदर बाजार में लगा कैम्प, 7 पाॅजिटिव मिले
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण से कोई भी स्थान खाली नहीं है। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना टेस्ट मामले बढ़ाने के लिए जगह जगह कैम्प लगाये जा रहे हैं। रविवार को सदर बाजार में ऐसा ही शिविर लगाया गया, यहां रैपिड जांच में सात लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं। इससे हड़कम्प मचा रहा।

बता दें कि शनिवार को ही जनपद में 56 कोरोना पाॅजिटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा। संक्रमण का पता लगाने और जनपद में इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टेस्ट को बढ़ावा दिया जा रहा है।

रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सदर बाजार में विवेकानन्द की मूर्ति के पास कोविड टेस्ट के लिए शिविर लगाया। यहां पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से लोगों की कोविड जांच की गयी। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा मौके पर संभावित रिपोर्ट दी जाती है। सूत्रों के अनुसार ऐसे में यहां पर 37 लोगों की जांच की गयी इनमें 7 लोग मौके पर ही कोरोना पाॅजिटिव पाये गये। इससे मौके पर ही हड़कम्प मचा रहा। इससे स्पष्ट है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के हालात कितने भयावह हैं।

Next Story