undefined

चरथावल-थानामार्ग पर भिडे कार-बाईक, हादसे मे मासूम की मौत

चरथावल-थानामार्ग पर भिडे कार-बाईक, हादसे मे मासूम की मौत
X
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल क्षेत्र में आज एक सड़क हादसे में कार और बाइक की सीधी टक्कर के कारण कई लोग चोटिल हो गये। इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही चरथावल क्षेत्र में ही दूसरे हादसे में एक मासूम बालक की मौत हो जाने से परिवार में मातम पसरा नजर आया। ट्रैक्टर स्टार्ट करने के दौरान ही अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ गया और वहां पर खेल रहा बालक उसकी चपेट में आ गया और ट्रैक्टर उसके सिर से उतर जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह हादसा हो गया। चरथावल क्षेत्र में रोनी हरजीपुर गांव के सामने बिरालसी की ओर से आ रही कार ने विपरीत दिशा की ओर जा रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार में सवार लोगों को भी चोट आई है। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक में टक्कर लगने के बाद कार सड़क पर कई पलटे खाते हुए गई। भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता और जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हादसे में घायल हुए लोगों को उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। भाकियू नेता विकास शर्मा ने बताया कि रविवार को सवेरे चरथावल-थानाभवन मार्ग पर बिरालसी की ओर से कार आ रही थी। इसी मार्ग पर विपरीत दिशा से बाइक पर सवार दो लोग भी जा रहे थे।



गांव रोनी हरजीपुर के पास पहुंचते ही कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कारण के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए फंस गये और कार बाइक को काफी दूर घसीटते हुए चली गई। जिसके बाद अनियंत्रित होकर कार भी सड़क पर पलट गई। इस हादसे के दौरान बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताये गये हैं, जिसकी पहचान कर्मजीत निवासी गांव बाबूपुर देवबंद और जयपाल निवासी शेखुपुरा जड़ौदा के रूप में हुई है, जबकि कार सवार एक महिला को भी काफी चोट बताई गयी हैं। भाकियू नेता विकास शर्मा ने बताया कि यह हादसा देखकर रूह भी कांप गयी। क्योंकि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई हिस्सों में टूटकर बिखर गयी। उन्होंने सभी घायलों को पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। मौके पर जमा लोगों ने पुलिस के समक्ष ही हादसो से बचने के लिए सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग की। हादसे की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी चरथावल इंस्पेक्टर राकेश शर्मा मय फोर्स मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उपचार दिलाने का प्रबंध किया।


दूसरी ओर चरथावल थाना क्षेत्र में ही एक अन्य हादसे में मासूम बालक की मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा में ट्रैक्टर स्टार्ट करते समय 6 वर्षीय मासूम बालक उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया गया किगांव कुटेसरा में किसान फरमान अहमद अपने खेत पर जाने के लिए सवेरे ट्रैक्टर स्टार्ट कर रहा था। इसी बीच उसका छह साल का पुत्र अहमद भी वहां पर खेल रहा था। खेलते समय ही अहमद ट्रैक्टर के नीचे आ पहुंचा और इसी बीच ट्रैक्टर आगे बढ़ा तो अहमद के सिर पर पिछला पहिया उतर गया। मासूम अहमद की मौत हो जाने पर परिवार में कोहराम मच गया।


Next Story