undefined

बाइक सवारों को कुचलने वाले पानी टेंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मोरना दुलेहंडी की शाम ककरौली-जानसठ मार्ग पर ट्रेक्टर से जुड़े पानी के टेंकर के अज्ञात चालक द्वारा दो बाइको मे टककर मार कर पांच व्यक्तियों को घायल कर दिया था जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार खरपोड़ गांव निवासी अनुज प्रजापति की अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खरपोड़ निवासी 27 वर्षीय अनुज प्रजापति की मौत बीते रविवार को अस्पताल मे हो गयी थी वह शुक्रवार को सड़क दुर्घटना मे घायल हो गया था मामले मे मृतक के जीजा राकेश उर्फ़ विक्की निवासी ग्राम पनवाड़ी थाना दौराला जनपद मेरठ ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया की बीते 14 मार्च की शाम वह अपने साले अनुज के साथ व मुज़फ्फरनगर के मुकललमपुर गांव निवासी संकित, सुनील व सनी गांव पनवाड़ी से दो बाइको पर सवार होकर गांव खरपोड़ जा रहे थे की जानसठ --ककरौली मार्ग पर जटवाडा मुर्गी फार्म के पास ट्रेक्टर के संग जुड़े पानी के टेंकर के अज्ञात चालक ने लापरवाही से दोनों बाइको मे टककर मार दी। टककर लगने से पांचो सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गये थे। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिनमे अनुज खरपोड़ की चंडीगढ़ अस्पताल मे उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। पीड़ितों ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Next Story