मुजफ्फरनगर के गांव खुड्डा में सीबीआई की रेड

X
नयन जागृति13 March 2024 11:31 AM IST
मुजफ्फरनगर। गांव खुड्डा में दबिश देने पहुंची सीबीआई की टीम, सुत्रों के अनुसार पैसे लेकर फर्जी पासपोर्ट बनाने के की सूचना मिली जिसके बाद सीबीआई की टीम गांव पहुंची और मुकदमें में नामजद आरोपी के घर पर दबिश दी व घर को खंगाला गया। पता चला है कि आरोपी युवक फरमान जनसेवा केन्द्र चलाता है। फर्जी पासपोर्ट बनाने की सूचना को लेकर कल शाम सीबीआई टीम ने रेड की कार्यवाही की।
Next Story