undefined

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने जल निकासी को लगाई टीम

चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने जल निकासी को लगाई टीम
X

मुजफ्फरनगर। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश में शहर के डूब जाने के कारण आज भी पालिका प्रशासन ने टीम को लगाकर जलभराव वाले क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नाला सफाई का कार्य कराया। इसके साथ ही कई क्षेत्रों मेें कर्मचारियों की टीमों को भेजकर पम्प से पानी निकलवाया गया।

बता दें कि रविवार को शहर में मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर ही डूब गया था। शहर के अधिकांश हिस्सों में भारी जलभराव हो गया था। इस जलभराव की स्थिति सोमवार को भी बनी रही। इसके लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने पालिका के ईओ को जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाला गैंग को प्रभावित क्षेत्रों में उतारने के निर्देश दिये। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर मीनाक्षी चैक के निचले हिस्से के साथ ही सिटी सेंटर के सामने जलभराव की समस्या का समाधान कराया गया, वहीं नाला गैंग के सफाई मित्रों को तली झाड़ नाला सफाई हेतु कार्य पर लगाया गया है। इसके साथ ही सफाई अभियान यु(स्तर पर जारी है। पालिका प्रशासन की ओर से इस सफाई अभियान के अन्तर्गत शहर के वार्ड संख्या 12, 39 एवं 45 में मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि रविवार को हुई 100 एमएम बरसात के कारण कई हिस्सों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। बरसात अधिक होने के कारण यह स्वाभाविक भी था, लेकिन 2 घंटे की अवधि में शहर की जल निकासी सामान्य हुई।

Next Story