चेयरपर्सन ने किया एटूजेड प्लांट का निरीक्षण
मुजफ्फरनगर शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए शुरू हुआ एटूजेड प्लांट मिस मैनेजमेंट के कारण बन्द करना पड़ा था, अब पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नई कम्पनी के साथ करार करते हुए इस प्लांट को शुरू कराने की तैयारियों को अंतिम दौर में पहुंचाने का काम किया है।
मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शहरी सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए बन्द पड़े सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को पुनः शुरू कराने के लिए तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्लांट को चलाने वाली कम्पनी के मैनेजर को शीघ्र ही औपचारिकताओं का पूर्ण करते हुए प्लांट में कूड़ा निस्तारण का कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिये, वहीं उन्होंने प्लांट पर लगाई गई मशीनों का भी ट्रायल कराया। उन्होंने कहा कि इस प्लांट के शुरू हो जाने पर शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए बनी गंभीर समस्या का निराकरण होगा।
आज नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा ए टू जेड प्लांट का निरीक्षण किया गया। प्लांट निरीक्षण के दौरान प्लांट मैनेजर के के तिवारी एवं अजय कुमार को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि प्लांट का संचालन अतिशीघ्र किया जाए।
प्लांट ठेकेदार द्वारा स्थल पर नई मशीनें लगाकर तैयार कर दी गई है तथा मशीनों पर पेंट का कार्य चल रहा है। प्लांट ठेकेदार के द्वारा बताया गया की मशीनें चालू है तथा ठेकेदार द्वारा मशीनों का ट्रायल करके भी दिखाया गया। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने प्लांट मैनेजर को निर्देशित किया गया की यथाशीघ्र लैब का कार्य भी चालू करें। मौके पर सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि प्लांट पर पड़े निष्प्रयोजित वाहनों की तत्काल प्रभाव से नीलामी की कार्यवाही कराई जाए। निरीक्षण के दौरान
श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सफाई निरीक्षक संजय पुंडीर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, प्लांट मैनेजर के के तिवारी एवं अजय कुमार व एसके बिट्टू मौजूद रहे।