undefined

लाखों की मशीन कबाड़ देखकर नाराज हुई चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप

टाउनहाल परिसर का किया औचक निरीक्षण, सफाई और निर्माण कार्य को लेकर दिए निर्देश, पीर के सामने बनाई जायेगी पार्किंग, सफाई कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी, शौचालय के निर्माण में खामियां

लाखों की मशीन कबाड़ देखकर नाराज हुई चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा गुरूवार को पालिका मुख्यालय टाउनहाल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनेक खामियां उनके सामने आने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में लाखों रुपये कीमत से खरीदी गई वेजीटेबिल कम्पोस्ट प्रोसेसिंग मशीन को कबाड़ होता देखकर वो गुस्सा हो गई। उन्होंने इस मशीन को कूकड़ा मंड़ी में तत्काल स्थापित कराये जाने के निर्देश दिये, ताकि वहां से निकलने वाले फल, सब्जी और फूलों के वेस्ट को प्रोसेस कराकर खाद्य बनाया जा सके। वहीं टाउनहाल परिसर में साफ सफाई का अभाव मिला और कार्यालयों में तीन दिनों से झाड़ू भी नहीं लगाये जाने की शिकायत मिलने पर उन्होंने सफाई कर्मियों को फटकार लगाई। साथ ही पीर के सामने स्थित स्थान पर पार्किंग बनाने के लिए अफसरों से विचार विमर्श किया गया।

गुरूवार को सवेरे टाउनहाल पहुंची पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सबसे पहले पार्क नम्बर एक की बाउण्ड्री निर्माण कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। यहां पर पार्क में दो पहिया वाहनों की पार्किंग देखकर उन्होंने नाराजगी जताई और रिकॉर्ड रूम प्रभारी लिपिक तनवीर आलम को वाहन हटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने गेट नम्बर दो को बंद रखने और टाउनहाल में दो गार्ड तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने पार्क नम्बर दो का निरीक्षण करते हुए वहां पर बड़े कूड़े वाहनों की पार्किंग को लेकर भी चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस पार्क की भी सीसी बाउण्ड्री और यहां पर सफाई कार्य के साथ ही इसको समतल करने का कार्य किया जाये। यहां पर बने वाटर हार्वेस्टिंग हॉल का उपयोग नहीं होने पर उन्होंने निर्माण और जलकल विभाग के सहायक अभियंताओं को मौके पर ही तलब करते हुए उसके संचालन और उपयोग को लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि यह अनुपयोगी है तो इसको बंद कराकर पार्क समतल कराते हुए यहां पर पार्किंग स्थान बनाया जाये। टाउनहाल परिसर में यहां वहां बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क नहीं किया जायेगा। निर्माण विभाग द्वारा टाउनहाल परिसर में नवनिर्मित शौचालय में खामियां मिलने, मलबा नहीं हटाने पर एई निर्माण को मौके पर ही बुलाकर ठेकेदार के कार्य के प्रति भी नाराजगी प्रकट की गई। जर्जर छत को ठीक किये बिना ही कार्य कराया गया। छत ठीक कराने और छूटे कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वाटर टैंक के नीचे बनाये गये जलकल विभाग के स्टोर का निरीक्षण करने यहां साफ सफाई का अभाव मिलने और सामग्री को खुले में डालने जाने पर भी वो एई जलकल के प्रति नाराज दिखीं। मौके पर ही उन्होंने स्टोर की साफ सफाई कराये जाने और यहां पर निष्प्रयोज्य सामग्री की लिस्टिंग करते हुए रिपोर्ट देने तथा इस सामग्री को कम्पनी बाग में भेजने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जलकल विभाग के प्रथम तल पर बने कार्यालय में तीन दिनों से सफाई नही ंहोने की शिकायत पर वो भड़क गई। यहां पर लगाये गये सफाई कर्मचारियों को तलब करते हुए उनको लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यालयों की सफाई नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिए गये। यहां पर उन्होंने आम जन से भी संवाद किया, उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण कराया।

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि आज टाउनहाल परिसर में चल रहे निर्माण और सफाई आदि कार्यों का जायजा लिया गया। इस दौरान कुछ कमियां सामने आई, जिसको लेकर विभागीय अफसरों को निर्देश दिये गये हैं। जलकल विभाग के टंकी के नीचे बने स्टोर की सफाई और मरम्मत कराकर ठीक कराने और यहां पर डाले गये छप्पर के बजाये बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों को तत्काल दुरूस्त करते हुए विभागीय स्तर पर रिपोर्ट तलब की गई है। इस दौरान सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, रविकांत काका, हनी पाल, नौशाद पहलवान, शहजाद चीकू के अलावा एई जलकल सुनील कुमार, एई निर्माण अखंड प्रताप सिंह, जेई जलकल धर्मवीर सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार, चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर योगेश गोलियान, सेनेट्री इंस्पेक्टर प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक तनवीर आलम, कैलाश नारायण, संजीव कुमार, मनोज पाल आदि मौजूद रहे।

बॉक्स...

कंपनी बाग की सफाई व्यवस्था में लगाये दस कर्मचारी

मुजफ्फरनगर। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कम्पनी बाग की नियमित साफ सफाई के लिए दस सफाई कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। यहां पर प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक सफाई कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि पालिका के द्वारा नाइट स्वीपिंग की व्यवस्था शुरू की गई है। इसमें आउटसोर्स पर रखे गये नये 50 कर्मचारियों को लगाया गया है। इनमें से ही दस सफाई कर्मचारियों को कम्पनी बाग की सफाई व्यवस्था में तैनात किया गया है। यहां पर प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ये सफाई कर्मचारी दो-दो बार सफाई कार्य करेंगे। इससे कम्पनी बाग में सफाई व्यवस्था बेहतर होगी।

Next Story