छपार पुलिस ने पकड़ा टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर अपराधी

मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस ने ग्राम भैंसाहेड़ी के जंगल से थाने के टाप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़ा गया बदमाश गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा था।पकड़े गए बदमाश पर करीब एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज है।
छपार थाना प्रभारी यशपाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाने का हिस्ट्रीशीटर व टाप-10 बदमाश भैंसाहेड़ी के जंगल में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही छपार थानाध्यक्ष यशपाल सिंह के नेतृत्व में बरला चौकी इंचार्ज राजकुमार ने एसआई राकेश आदि पुलिस टीम के साथ जंगल में घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने वांछित आरोपी को दबोच लिया।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम शेर अली पुत्र नूर मौहम्मद ग्राम भैंसाहेड़ी थाना छपार बताया। पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर,तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। छपार थानाध्यक्ष यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शेर अली थाने का हिस्ट्रीशीटर व टाप टेन अपराधी है, जिस पर गोकशी सहित पुलिस मुठभेड़ के लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पकड़ा गया बदमाश गौकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा था।