undefined

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने बनाए सुंदर स्लोगन

विद्यालयों मे मिशन शक्ति, पोषण मिशन, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता इत्यादि कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियां कराने हेतु निर्देश दिए गये।

मतदाता जागरूकता के लिए बच्चों ने बनाए सुंदर स्लोगन
X

मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के तमाम विद्यालयों में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

विद्यालयों में मतदाता जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता के आयोजन में बच्चों द्वारा विविध प्रकार के सुंदर स्लोगन लिखे गए। साथ ही मत दाता जागरूकता एवम मिशन प्रेरणा के संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी जानसठ डा सविता डबराल के नेतृत्व में सभी संकुल प्रभारी मंदौड़ संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय बेहड़ा अस्सा में आयोजित की गई। जिसमें सभी संकुल शिक्षक, प्रधान अध्यापक, ए आर पी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। बैठक में मिशन प्रेरणा , कायाकल्प मिड डे मील योजना, अवकाश संबंधित समस्याओं, मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त सभी अध्यापकों को दीक्षा, रीड अलोंग, एवम प्रेरणा लक्ष्य एप अधिक से अधिक डाउनलोड कराने हेतु तथा अभिभावकों के खाते में विविध धनराशि भेजने हेतु चल रही आनलाईन प्रकिया तेज़ी से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। विद्यालयों मे मिशन शक्ति, पोषण मिशन, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता इत्यादि कार्यक्रम से संबंधित गतिविधियां कराने हेतु निर्देश दिए गये।

Next Story