श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर मेले के अंतर्गत बाल नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन

श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर मेले के अंतर्गत बाल नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें 47 प्रतिभागियो ने भाग लिया सभी बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया धार्मिक व फिल्मी गानों पर की गई प्रतियोगीता कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में जज चंदनबाला जैन, पारुल गोयल रुड़की, पूजा बंसल द्वारा निर्णय किया गया जिसमें अपेक्षा प्रथम को स्मृति चीनह देकर सम्मानित किया गया वैसे तो सभी बच्चे जिन्होंने भाग लिया सभी को स्मृति चिह्न दिया गया । कार्यक्रम का संचालन सुधीर भारद्वाज व प्रियंका गर्ग ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम के संयोजक नगर पालिका परिषद द्वारा अश्वनी गर्ग को बनाया गया था गर्ग ने बताया कि सहसंयोजक के रूप में अंकित जैन ,हार्दिक अग्रवाल,आदेश शर्मा अनुज राणा रहे कार्यक्रम का उद्घाटन अरुण गुप्ता ने किया मंच का फीता काटकर उद्घाटन शमकुमार चौहान मेला चयरमेन प्रतिनिधि द्वारा नारियल फोड़ कर दीप प्रज्वलित मां सरस्वती को अंकित जैन पालकी ,नटराज को दीप प्रज्वलित गौरव अग्रवाल प्रबन्धक बीके बाल कुंज, एवं माल्या अर्पण अजय जैन जिंदल जेना सेल्स द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में संयोजक अश्वनी गर्ग द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।