पवन छाबड़ा को हाासिंग सोसाइटी का चेयरमैन बनाए जाने पर बधाई दी
X
नयन जागृति17 Jan 2025 5:43 PM IST
मुज़फ्फरनगर । गांधी कालोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तार प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा व उनकी पूरी डांस टीम ने पवन छाबड़ा को अध्यक्ष गांधी कॉलोनी कोआ.परेटिव हाउसिंग सोसायटी का निर्वाचित किए जाने पर बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगो को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी सदस्यों ने भी पवन छाबड़ा को गांधी कालोनी कोआपरेटिव हाउसिंग सोसायटी का चेयरमेन निर्वाचित होने पर बधाई शुभकामनाएं दी अरोरा अंडर गारमेंट कास्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार छत्ता मार्केट संचालक राकेश अरोरा व मुनीष अरोरा ने भी पवन छाबड़ा को अध्यक्ष चेयरमैन बनाए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी।
Next Story