ट्रक से टकराई सिपाही की कार, मेरठ में हुई मौत
खतौली में हाईवे पर हुआ हादसा, आईजी मेरठ के कार्यालय में कार्यरत था छपरौली के गांव हैवा का हैड कांस्टेबल अनुज शर्मा

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एक सिपाही की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम है। इस मामले में कार चालक सिपाही की ही गलती हादसे के कारण के रूप में सामने आई है, हालांकि अभी पुलिस जांच पड़ताल करने की बात कह रही है। परिजनों ने अज्ञात ट्रक चालक पर आरोप लगाया है। ट्रक में टक्कर लगने के बाद सिपाही की कार हाईवे पर पलट गई थी, जिसमें गंभीर घायल होने के कारण सिपाही ने मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
सीओ खतौली यतेन्द्र नागर ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना खतौली पुलिस को हाईवे पर वीर दा ढाबा के पास एक ट्रक तथा कार में दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घटनास्थाल का निरीक्षण करते हुए घायल अनुज शर्मा पुत्र जयभगवान शर्मा निवासी ग्राम हैवा थाना छपरौली जनपद बागपत को उपचार हेतु पल्लवपुरम जनपद मेरठ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ पर दौराने उपचार मुख्य आरक्षी अनुज शर्मा उपरोक्त की मृत्यु हो गयी है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अनुज शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में मुख्य आरक्षी था। उसकी नियुक्ति जनपद हापुड़ में थी, जबकि वो वर्तमान में पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय मेरठ परिक्षेत्र मेरठ में सम्बद्ध चल रहा था। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि कार सवार मुख्य आरक्षी अनुज शर्मा उपरोक्त की गाड़ी अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा कर पलट गयी थी। इस हादसे में आरक्षी अनुज गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस सम्बंध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।