undefined

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया वार्डों का निरीक्षण

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया वार्डों का निरीक्षण
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को नगर के वार्डों का निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाया गया। कई स्थानों पर पालिकाध्यक्ष के कामकाज को लेकर लोगों ने सराहना की।


आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नगरीय क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए सर्वप्रथम मोहल्ला गांधी कालोनी मे जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु पचेंडा रोड नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई कराई गई। तत्पश्चात रुड़की रोड पर पुलिस चैकी से रामपुरी गेट की ओर निर्मित डिवाइडर पर घास की कटाई वाटिका एवं गैंग कर्मियों के माध्यम से कराई गई और वाटिका सुपरवाइजर को रिक्त स्थानों पर पौधे लगाए जाने के निर्देश दिए गए।

बाद में वार्ड संख्या 50 अब्दुल सत्तार एवं वार्ड संख्या 3 श्रीमती पिंकी बाल्मीकि तथा वार्ड संख्या 18 श्रीमती रानी सभासद के वार्डो मैं नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से नलो की सफाई कराई गई। अब्दुल सत्तार सभासद एवं क्षेत्रीय लोगों के द्वारा नालों की तली झाड़ सफाई कराने पर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। बाद में पालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या 35 परवेज आलम मान्य सभासद के वार्ड में 2 दिन पूर्व चिरागया मदरसा की साइड में रोबोट मशीन के माध्यम से निकली हुई सिल्ट का निस्तारण जेसीबी व डंफर के माध्यम से कराया। स्काई लिफ्ट मशीन के माध्यम से लाइट ठीक करवाई गई। स्थलों पर अब्दुल सत्तार, गयूर अहमद सभासद, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, संजय पुंडीर सफाई निरीक्षक, गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष, एसके बिट्टू एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Next Story