undefined

एक करोड़ रुपये देगी सीआरपीएफ, राज्य ने दिये 50 लाख

छत्तीसगढ़ में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए आईजी सीआरपीएफ ने परिवार को आर्थिक राशि व अन्य सुविधाएं जल्द दिलाने का भरोसा दिया है।

एक करोड़ रुपये देगी सीआरपीएफ, राज्य ने दिये 50 लाख
X

मुजफ्फरनगर। नक्सल प्रभावित सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार सिंघल के परिवार को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख की आर्थिक मदद दी गयी है तो वहीं सीआरपीएफ द्वारा एक करोड़ रुपये की राशि जल्द परिवार को उपलब्ध कराई जायेगी।


मंगलवार को गांव पचैण्डा कलां में शहीद जवान विकास कुमार सिंघल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के आईजी कमल कांत ने बताया कि शनिवार को कोबरा बटालियन के जवानों के साथ विकास सिंघल क्षेत्र में नियमित सर्च आॅपरेशन पर निकले थे, रास्ते में बारूदी सुरंग ट्रेस हुई तो वहां बिछाये गये आईईडी बम को निष्क्रिय करने के दौरान ब्लास्ट हो जाने पर विकास सिंघल घायल हुए और उनको चोपर से रायपुर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान विकास शहीद हो गये। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की ओर से निर्धारित सभी सुविधाएं शहीद विकास के परिजनों को देने की तैयारी की जा रही है। सीआरपीएफ की ओर से एक करोड़ रुपये की आर्थिक राशि के साथ ही लिबलाइज पेंशन अवार्ड ;एलपीएद्ध के साथ ही अन्य सभी सुविधाएं परिवार को उपलब्ध कराई जायेंगी।

दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। सहायता राशि का चैक राज्य सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने परिजनों को सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद विकास सिंघल भारत माता के लाडले सपूत थे। यहां पर हजारों की संख्या में लोग उनको नम आंखों से श्र(ांजलि दी है।


यहां पर गूंजते नारे उनक कायरों के लिए भारत का संदेश है कि वह भारत की आखण्डता को तोड़ने का जो प्रयास कर रहे हैं, विकास सिंघल जैसे जाबांज उनके मंसूबों को कभी पूरा नहीं होने देंगे। हमने यहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की ओर से शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक सौंपा है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद की कमर तोड़ने का कार्य किया है। कायरना हमले का हम निंदा करते हैं। पूरा देश ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट है। ये लोग भारत मां की अखण्डता को नुकसान नहीं पहुंचा पायेंगे।

Next Story