ज़िले में साइबर सेल का हुआ लोकार्पण
X
Kuldeep Singh28 Feb 2024 3:07 PM IST
मुजफ्फरनगर। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित कर जिले में साईबर सेल का शिलान्यास किया गया, जिसका उदघाटन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से मुजफ्फरनगर साईबर क्राइम थाने सहित 20 थाने नवसर्जित हुए जबकि साईबर सेल का भी वर्चुअल लोकार्पण कर शुभारंभ किया, जिसमें 48 पुलिस कर्मियों के हास्टल बैरक, एक विवेचना कक्ष व टाइप 2 के 4 आवास का भी लोकार्पण किया गया। जिसका उदघाटन स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डाक्टर वीरपाल निर्वाल भी रहे मौजूद। इस अवसर पर जिले के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व एसपी सिटी सत्यनारायण सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद।
Next Story