ओवरलोड ट्रेक्टर-ट्रॉलों पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग

मुजफ्फरनगर: आरटीआई कार्यकर्ता ने जनपद की शुगर मिलों में अवैध तरीके सके ट्रेक्टर-ट्रॉलों के माध्यम से 400 कुंतल गन्ना क्रय केन्द्र से शुगर मिलों तक ढुलाई करने से दुर्घटनाओं की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त सहारनपुर व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को शिकायती पत्र भेजते हुए इस पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त सहारनपुर व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर की शिकायती पत्र भेजते हुए अवगत कराया कि जनपद मुजफ्फरनगर में आठ शुगर मिले हैं, जिसमें से कुछ शुगर मौल बुढ़ाना, शुगर मिल मंसूरपुर, शुगर मिल खतौली, शुगर मिल खाई खेड़ी, शुगर मिल रोहाना द्वारा अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्रोलों के माध्यम से 400 कुंतल गन्ना क्रय केंद्र से शुगर मिलो तक गन्ने की ढुलाई कराई जा रही है, जो सड़कों पर आम नागरिकों के साथ दुर्घटना निरंतर हो रही है। बताया कि पिछले वर्ष भी 2024-25 दुर्घटनाएं ऐसी हुई जिसमें दुर्घटना से आम नागरिकों की मृत्यु हुई है। एआरटीओ के बिना रजिस्ट्रेशन के गलत तरीके से शुगर मिल द्वारा आम लोगों की हानि पहुंचने में भूमिका निभा रहे है। बताया कि इससे पूर्व भी कई बार शिकायत की गई। आरोप है कि जिला गन्ना अधिकारी ने भी दरकिनार करते हुए कहा है कि हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं ना ही शुगर मिल के स्वामियों द्वारा अपनी जिम्मेदारी को निर्वाह किया गया है। सभी कार्रवाई के नाम पर अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं, लेकिन आम नागरिकों को सड़कों पर अवैध ट्रैक्टर ट्रोलों के गन्ने की ढुलाई से दुर्घटना अंतर बढ़ रही है जो बहुत ही नुकसानदायक है आम जनता की जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सुमित मलिक ने मांग की, कि मुजफ्फरनगर की शुगर मिलों में अवैध तरीके से क्रय केंद्र से शुगर मिल तक ट्रैक्टर ट्रालो के माध्यम से 400 कुंतल गन्ना दुलाई करने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाये। ताकि भविष्य में किसी को भी क्षति न हो सके। कहा कि गन्ना शुगर मिली के द्वारा अवैध तरीके से शुगर मिल तक ट्रैक्टर ट्रालो के माध्यम से ढुलाई करने वाले वाहनों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाये।