माननीय नेता जी का काम नहीं होने पर डीएम सख्त
जिले में जन प्रतिनिधियों से मिल रही शिकायतों का निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए निर्देश
मुज़फ्फरनगर । जनपद में विपक्ष तो क्या सत्ता पक्ष के नेताओं की नहीं चल रही है। खुद संजीव बालियान इसका प्रमाण है, वो खुले मंच से सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की बात तो कर रही हैं, यहां तक कि उनका आरोप है कि कोई अधिकारी उनका फोन भी नहीं उठाता है। इसके साथ ही अन्य माननीय नेता जी का भी कुछ ऐसा ही हाल है, वो शिकायत के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आदे.शित करते हैं, लेकिन कोई काम नहीं हो पा रहा है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए अब खुद जिलाधिकारी सख्त हुए है । उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले जन शिकायतों के मामलों को संवेदनशीलता और प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका निस्तारण किया जाये।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद के समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त होने वाले शिकायत सम्बन्धी व अन्य सभी प्रकरणों में सुनिश्चित किया जाये कि समयबह्ता का ध्यान रखते हुए नियमानुसार गुणवत्तापरक निस्तारण करते हुए सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को उचित माध्यम से मौखिक एवं लिखित रूप में अवश्यमेव अवगत कराया जाये।
जनप्रतिनिधियों के प्रति सम्मानपूर्वक, विनम्र एवं शालीन व्यवहार किया जाये। जनप्रतिनिधियों से दूरभाष पर प्राप्त काॅल /संदेश को नजर अंदाज न किया जाये, यदि अपरिहार्य कारणवश फोन रिसीव न किया जा सके, तो शीघ्रातिशीघ्र काॅल बैक किया जाये। विभिन्न शासकीय योजनाओं/कार्यÿमों से सम्बन्धित आयोजनों में मंत्रीगण/जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु यह सुनिश्चित किया जाये कि मंत्रीगण/जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण हेतु पत्र उनको व्यक्तिगत रूप से मिलकर देते हुए उन्हें आमंत्रित किया जाये। परिस्थितिवश उनके उपलब्ध न होने पर पत्र उनके निजी सचिव/सहायक को प्राप्त कराया जाता है तो ऐसी स्थिति में दूरभाष पर मंत्रीगण/जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में कार्यÿम की जानकारी लाते हुए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया जाये। उन्होंने कहा है कि उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।