undefined

डीएम ने पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को रवाना किया

आशा/एएनएम ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं ग्रामवासियो को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्यो तथा पोषण के विषय में जागरूक किया गया

डीएम ने पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को रवाना किया
X

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर चन्द्र भूषण सिंह द्वारा कलेक्ट्रट परिसर से पोषण जागरूकता एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

पोषण जागरूकता एक्सप्रेस रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर शिवचौक, मीनाक्षी चौक, खालापार, अस्पताल चौराह, किदवईनगर, लद्दावाला, महावीर चौक, सूजडू चुंगी, जाट कालोनी, होते हुए विकास भवन पर समाप्त होगी। पोषण जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगो को पोषण के प्रति जागरूक करना है ताकि कुपोषण को दूर करने में सहायता मिल सके। पोषण जागरूकता रैली के माध्यम से लोगो को बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चलाये जा रहे पोषण से सम्बंधित योजना/कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी जायेगी। सरकारी स्कूलों, आवासीय स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, ग्राम पंचायत की अतिरिक्त भूमि पर पोशण वाटिका (आंवल एवं सहजन आदि) की स्थापना हेतु पौधरोपण हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड, अपर सांख्यिकीय अधिकारी दिग्विजय सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल कुमार, प्रधान सहायक सत्यपाल सिंह, कनिष्ठ सहायक अक्षय, मुख्य सेविका संतोष कुमारी एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।

जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद की समस्त ग्राम सभाओ में पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अतिरिक्त आशा/एएनएम ग्राम प्रधान द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं ग्रामवासियो को राष्ट्रीय पोषण माह के उद्देश्यो तथा पोषण के विषय में जागरूक किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह के समापन के अवसर पर विकास खण्ड खतौली के गांव बसायच में पोषण पंचायत का आयोजन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम सैनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पति गौतम गुर्जर, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार गोंड, बाल विकास परियोजना अधिकारी राहुल गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सुप्रिया, क्षेत्रीय मुख्य सेविका, आंगनबाडी कार्यकत्रियां एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहें। इस दौरान विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख पति द्वारा 02 गर्भवती महिलाओ की गोदभराई एवं 02 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया गया। विधायक द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा निर्मित परियोजना खतौली की सबसे बडी पोषण वाटिका का उद्घाटन किया गया तथा सहजन एवं कढी पत्ते के पौधांे का रोपण भी किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री राहुल गुप्ता द्वारा पोषण पंचायत के माध्यम से कुपोषण मुक्ति को जन आन्दोलन एवं पोषण में जन भागीदारी की महत्ता के विषय में बताया गया।

Next Story