undefined

डीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर की वर्चुअल मीटिंग

डीएम ने कोरोना संक्रमण को लेकर की वर्चुअल मीटिंग
X

मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के चलते आज सवेरे डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमण की स्थिति और चुनौतियों को लेकर कोविड हास्पिटल व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने कान्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर जोर दिया तो वहीं कोविड हास्पिटल में कोरोना मरीजों के उपचार की स्थिति की भी जानकारी ली।

मंगलवार को सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अपने कैम्प कार्यालय से कोविड के अन्तर्गत समीक्षा के लिए वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने डोर टू डोर सर्वे, सैम्पलिंग, कान्टैक्ट ट्रेसिंग, कन्टेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन आदि की समीक्षा की। डीएम ने ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिंग करने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल समीक्षा के दौरान मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर के कोविड हास्पिटल में भर्ती मरीजों के उपचार और व्यवस्था को लेकर भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा, सीडीओ आलोक यादव, कोविड हास्पिटल का स्टाफ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story