डीएम सेल्वा ने किया बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन
नई मण्डी और संधावली गांव जाकर देखी भूमि, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। जनपद में राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने गुरूवार को बड़े बैनामों का सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
गुरूवार को जिलाधिकारी सवेरे कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जनसमस्याओं की सुनवाई और निस्तारण के बाद बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन करने के लिए निकलीं। वह पहले नई मण्डी के पटेलनगर में पहुंची, यहां पर राजस्व विभाग की टीम के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा बड़े बैनामे का भौतिक सत्यापन किया गया।
जनपद में हुए बडे बैनामो का किया स्थलीय निरीक्षण @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @navneetsehgal3 @InfoDeptUP pic.twitter.com/PfnheWgRhR
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) December 24, 2020
इसके बाद डीएम ने गांव संधावली पहुंचकर वहां बड़े बैनामे का भौतिक सत्यापन करते हुए भूमि का निरीक्षण किया। उसकी पैमाइश कराकर अन्य जानकारी ली और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने बताया कि आज दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन उनके द्वारा किया गया है। इनमें पटेलनगर और संधावली गांव के दो बैनामों का प्रकरण था।