डीएम सेल्वा ने बागोवाली में की खुली बैठक
मृत किसानों की विरासत खतौनी में दर्ज कराने के लिए की चर्चा, बड़े बैनामों का किया भौतिक सत्यापन
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने आज सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गांव बागोवाली में खुली बैठक में मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज कराने के लिए ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देश दिये और ग्रामीणों को समाधान का भरोसा भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिये।
ग्राम BAGOVALI में मृतक किसानो के वारिस के नाम खतौनी में दर्ज करने के अभियान के सम्बंध में जिलाधिकारी महोदया का आकस्मिक निरीक्षण pic.twitter.com/ax7GT18W0K
— Sdm Sadar Muzaffarnagar (@deepak_sdm) December 29, 2020
मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा बागोवाली ग्राम में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय परिसर में खुली बैठक की अध्यक्षता की।
निर्विवाद उत्तराधिकार(विरासत) खतौनी में दर्ज किये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज ग्राम बागोंवाली में खुली बैठक कर ग्रामवासियों के साथ किया संवाद,सुनी जनसमस्याएं। @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @navneetsehgal3 @InfoDeptUP pic.twitter.com/jOrwutCRtT
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) December 29, 2020
यहां पर डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा निर्विवाद उत्तराधिकार ;विरासतद्ध खतौनी में दर्ज किये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आज ग्राम बागोवाली में खुली बैठक कर ग्रामवासियों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया।
जनपद में हुए बड़े बैनामों का किया भौतिक सत्यापन @PMOIndia @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @navneetsehgal3 @InfoDeptUP pic.twitter.com/qYyA6wdrom
— DM MUZAFFARNAGAR (@DmMuzaffarnagar) December 29, 2020
इस खुली बैठक के दौरान उन्होंने मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज करने के अभियान के सम्बंध में ग्रामीणों को जानकारी दी और उनकी समस्याओं को भी सुना। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम सदर दीपक कुमार को निर्देश दिये कि गांव के विरासत के प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाये।
इसके साथ ही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने राजस्व टीम के साथ भोपा रोड पर दो बड़े बैनामों का भौतिक सत्यापन किया। इसके लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।