undefined

खुली बैठक कर डीएम सेल्वा ने किया सीधा संवाद

गांव सालारपुर, छछरपुर, जसौला और तालडा में विरासत के लिए ग्रामीणों से की बात, गरीबों को बांटे कम्बल

खुली बैठक कर डीएम सेल्वा ने किया सीधा संवाद
X

मुजफ्फरनगर। गांवों में विरासत के मामलों का निर्विवाद हल कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। आज उन्होंने जानसठ क्षेत्र के गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से खुली बैठक कर सीधा संवाद स्थापित किया।


इसमें मृतक किसानों के विरासत के मामलों की सुनवाई करते हुए निर्विववाद तरीके से उन किसानांे के वारिसों के नामों को खतौनी में दर्ज कराने की कार्यवाही कराई, इसके साथ ही डीएम ने वहां पर गरीबों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया।

बुधवार को निर्विवाद उत्तराधिकार ;विरासतद्ध खतौनी में दर्ज किये जाने हेतु चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जानसठ क्षेत्र के ग्राम सालारपुर, छछरपुर, जसौला और ग्राम तालड़ा में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने प्राथमिक विद्यालयों में खुली बैठक आयोजित करते हुए ग्रामवासियों के साथ सीधा संवाद किया।

इस दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मृतक किसानों के वारिसों के नाम खतौनी में दर्ज करने के लिए कोई भी लापरवाही न बरती जाये।

जहां पर विरासत के लिए कोई आपसी विवाद है तो वहां पर आपसी सुलह कराकर विवाद का निपटारा करते हुए खतौनी में विरासत दर्ज करायी जाये। उन्होंने खुली बैठकों के दौरान गांवों के गरीब और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरण भी किया।

इसके साथ ही डीएम सेल्वा कुमारी जे. ग्राम जसौला में शत्रु सम्पत्ति को मुक्त कराने के अभियान का भौतिक निरीक्षण किया। इसके लिए उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमित सिंह, एसडीएम जानसठ आईएएस अमृतपाल कौर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story