undefined

डीएम सेल्वा कुमारी ने बेटियों से की हक की बात

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत हुआ आयोजन, महिलाओं और छात्राओं को अफसरों ने बताये अधिकार

डीएम सेल्वा कुमारी ने बेटियों से की हक की बात
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में नारी सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर मुख्यमंत्री योेगी आदित्यनाथ द्वारा चलाये गये अभियान के दूसरे चरण में आज जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बेटियों से सीधा संवाद करते हुए उनको महिला सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम और पुलिस स्तर पर दी गयी व्यवस्था तथा हेल्पलाइन के बारे में जानकारी की। बेटियों ने भी इस अवसर पर जिलाधिकारी से अपनी समस्याओं को लेकर सवाल किये। इस कार्यक्रम में मदरसे की छात्राएं भी बुर्का पहनकर शामिल हुई। इसके अलावा वर्चुअल संवाद भी किया गया।

बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत सभाकक्ष में मिशन शक्ति के अन्तर्गत हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उपस्थित पुलिस व प्रशासनिक अफसरों तथा विषय विशेषज्ञों द्वारा कार्यक्रम में फिजीकल रूप से उपस्थित छात्राओं, युवतियों एवं महिलाओं को मिशन शक्ति व महिला सशक्तिकरण अभियान के साथ साथ पुलिस की डायल 112, हेल्पलाइन 181, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन आदि के बारे में जानकारी दी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मिशन शक्ति के कार्यक्रम अब आगे भी होते रहेंगे और महिला शक्ति को मजबूत बनाने के लिए लगातार जिला प्रशासन काम कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा पूछे गये अनेक सवालों का भी जवाब दिया। इस अवसर पर अनेक विद्यालयों और संस्थाओं के माध्यम से महिलाओं के साथ अफसरों ने वर्चुअल संवाद स्थापित किया और मिशन शक्ति अभियान तथा महिलाओं और युवतियों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी दी।

इस कार्यक्रम के दौरान अफसरों और महिलाओं के मध्य दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें महिलायें और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिंसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से सीधी बात की। हक की बात जिलाधिकारी के साथ कार्यक्रम के लिए जिले में डेडिकेटेड फोन लाइन, यू टयूब आदि माध्यमों का प्रयोग किया गया। इस आयोजन से महिलाओं को अपनी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाने के लिए प्रेरित किया गया। अफसरों से सीधी बात कर इन महिलाओं की अपनी बात को उठाने में आड़े आने वाली हिचक भी दूर करने का प्रयास किया गया। महिलायें तथा बच्चे या उनकी ओर से कोई भी घरेलू हिंसा, दहेज शोषण, शारीरिक और मानसिक शोषण, लैंगिक असमानता, बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति, यौनिक हिंसा व छेड़छाड़ आदि मुद्दों पर बात करने के साथ ही इससे निपटने का सुझाव भी अफसरों ने दिये। इसके अलावा पोषण और स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों तथा अगर किसी महिला या बच्चे की किसी प्रकरण में कहीं सुनवाई नहीं होने जैसे अनेक सवालों का डीएम व अन्य अफसरों ने जवाब दिया।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, डीआईओएस गजेंद्र सिंह, महिला इंस्पेक्टर मोनिका चैहान, समृ(ि त्यागी सहित जिला प्रोबेशन विभाग व बाल कल्याण विभाग की अधिकारी नीना त्यागी की पूरी टीम मौजूद रहे।

Next Story