डीएम उमेश मिश्रा ने वर्चुअल की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
अवैध ई रिक्शाओं का संचलन बंद कराने को अभियान चलाने के निर्देश, मुख्य मार्गों पर कूड़ा डाले जाने पर जताई नाराजगी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की दिसम्बर माह की मासिक मीटिंग के दौरान यातायात व्यवस्था और सफाई पर विशेष जोर देते हुए मुख्य मार्गों पर कूड़ा और गन्दगी का आलम बने रहने को लेकर जहां नगरपालिका परिषद् के अफसरों के प्रति नाराजगी जताई, वहीं उन्होंने शहरी क्षेत्र में अवैध ई रिक्शाओं का संचलन बंद कराने और इसके लिए यातायात पुलिस तथा परिवहन विभाग को समन्वय बनाकर अभियान शुरू करने के सख्त निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को माह दिसम्बर 2024 की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जूम एप के माध्यम से सम्पन्न हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी सम्मलित हुए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मीटिंग के दौरान सर्वाधिक जोर सफाई और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर दिया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शहर के अन्दर अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शा से होने वाली अव्यवस्था को समाप्त करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस आपसी समन्वय बनाकर कार्य करे। डीएम द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को शहर के अन्दर चल रही सभी ई-रिक्शाओं की निरन्तर फिटनेस चेक करने एवं लाईसेंस चेक किये जाने के साथ ही अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं को तत्काल बन्द करने हेतु संयुक्त अभियान चलाने को निर्देशित किया गया। एन.एच.-58 पर वाहन दुर्घटनाए अधिक होने कारण मीटिंग में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों को बने अवैध कटों को बंद करने एवं मंसूरपुर में एक फुट ओवर ब्रिज का प्रस्ताव बनाकर देने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही मार्ग के डिवाइडर पर झाड़ियों को उपयुक्त स्तर से छंटाई करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी नाराजगी जताई और खासकर शहर के मुख्य मार्गों पर सवेरे से ही कूड़ा और गन्दगी का ढेर लगने को लेकर उन्होंने सफाई पर जोर देने के साथ ही इसके लिए विकल्प तलाशने और मुख्य मार्गों पर कूड़ा करकट एकत्र नहीं किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहरी वार्डों से निकलने वाला कूड़ा-कचरा डालने हेतु किसी मुख्य मार्गों के बजाये वैकल्पिक स्थान को चिन्हित किया जाये। बैठक में परिवहन विभाग, नगर पालिका परिषद्, हाईवे अथॉरिटी के साथ ही सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।