undefined

दहेजलोभी मंडी क्लर्क ने की पत्नी की हत्या, दहेज की मांग पुरी ने करने पर पत्नी को फाँसी लगाकर मार डाला

मुजफ्फरनगर के हाथी करौदा के रहने वाला है हत्यारा राहुल मलिक, मेरठ मे मंडी क्लर्क के पद पर है तैनात

दहेजलोभी मंडी क्लर्क ने की पत्नी की हत्या, दहेज की मांग पुरी ने करने पर पत्नी को फाँसी लगाकर मार डाला
X

मेरठ। मेरठ मे मंडी क्लर्क ने अपनी पत्नी की फाँसी लगाकर हत्या कर दी। पत्नी से बस यह गुनाह हो गया था कि वह एक दहेज लोभी परिवार की दहेज के रूप मे 10 लाख और बुलेट बाईक अपने माईके से लाने का नही मानी जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक मेरठ के नवीन मंडी परिषद् में राहुल मलिक क्लर्क है। राहुल का काफी समय से अपनी पत्नी शालू पवार उम्र 25 साल से दहेज को लेकर झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार रात भी राहुल ने पत्नी से दहेज के 10 लाख रुपए और एक बुलेट लाने को कहा। शालू ने जब दहेज लाने से इंकार कर दिया तो देर रात क्लर्क ने फांसी लगाकर पत्नी की हत्या कर दी। यह सूूचना जब लडकी के परिवार वालो के पास पहंुची तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई और वे रोते- बिलखते हुए लडकी के ससुराल पहंुंचे बाद में लड़की पक्ष ने पति के खिलाफ जमकर हंगामा किया और पुलिस से शिकायत करी तो पुलिस ने आरोपी पति अरेस्ट कर लिया है।

बागपत छपरौली के सबका गांव निवासी अनिल पवार किसान है। अनिल ने बेटी शालू की शादी मुजफ्फरनगर के हाथी करौदा के रहने वाले राहुल मलिक से की थी। अनिल पवार ने पुलिस को बताया कि शादी में उसने 25 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन दामाद राहुल अब बुलेट और 10 लाख रुपया मांग रहा है। इतना पैसा वो नहीं दे सकता था। इसलिए दामाद ने बेटी को मार डाला। लडकी के परिजनो ने दहेज हत्या में पति राहुल, सास सुमित्रा, देवर अंकित के खिलाफ मुकदमा कराया। मुकदमे के बाद पुलिस ने पति राहुल को अरेस्ट कर लिया है। लडकी के पिता ने रो-रोकर बताया कि सरकारी नौकरी वाला दामाद इसलिए देखा था जिससे हमारी लडकी हमेशा सुखी रहे और शादी मे भी 25 लाख रूपये हमने खर्च किए थे। बताया कि हमने कभी सपने मे भी नही सोचा था कि जिसके साथ हम इसकी शादी कर रहे है वह ही इसकी हत्या कर देगा। मेरठ पुलिस ने महिला की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


Next Story