आईएमए के अध्यक्ष चुने गये डा. एमएल गर्ग
सर्वसम्मति से चुनी गई नवीन कार्यकारिणी, डा. अनुज बने सचिव, पूर्व कमेटी के कार्य की हुई सराहना

मुजफ्फरनगर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुजफ्फरनगर द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया गया है। सर्वसम्मति से डा. एम.एल. गर्ग को अध्यक्ष और व डा. अनुज माहेश्वरी को सचिव निर्वाचित घोषित किया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए) के मीडिया प्रभारी डा. सुनील सिंघल ने बताया कि सरकूलर रोड स्थित सभागार में वर्ष 2020-21 की नई कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनावी सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता आई.एम.ए. अध्यक्ष डा. रवीन्द्र जैन व संचालन सचिव डा. यश अग्रवाल ने किया। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ सदस्य डा. यू.सी. गौड रहे। इससे पहले वर्ष भर की कार्यविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सभी सदस्यों ने उनके द्वारा कोरोना महामारी के चुनौतीपूर्ण जोखिम भरे कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आई.एम.ए. मुजफ्फरनगर की पिछले कुछ वर्षों से यह परम्परा रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वाह करते हुए अत्यन्त भाईचारे, प्रेम व सौहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध अध्यक्ष व सचिव का चुनाव होता है और तदुपरान्त अध्यक्ष व सचिव ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हैं।
उसी परम्परा का अनुसरण करते हुए सर्वसम्मति से टी.बी. व क्षय रोग विशेषज्ञ डा. एम.एल. गर्ग को अध्यक्ष व डा. अनुज माहेश्वरी को सचिव चुना गया। कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चन्द्रा व मीडिया प्रभारी डा. सुनील सिंघल पूर्ववत बने रहेंगे। इस वर्ष सर्वसम्मति से वर्ष 2021-22 के लिए वरिष्ठ चिकित्सक डा. पंकज सिंह को प्रेसीडेंट-इलेक्ट चुना गया। शेष कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई है जिसमें कि वाईस प्रेसिडेंट अस्थिरोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन व डा. कुलदीप सिंह चैहान, डा. विकास कुमार सहसचिव, साइंटिफिक सचिव डा. तारा चंद व डा. हरीश कुमार, स्पोर्ट्स सचिव डा. अशोक शर्मा व डा. यश अग्रवाल, बिल्डिंग कमैटी डा. एम.के. बंसल, डा. एस.सी. गुप्ता, डा. गजराज वीर सिंह व डा. ईश्वर चन्द्रा, मीडिया इंचार्ज डा. सुनील सिंघल, मेम्बर सेन्ट्रल काउन्सिल डा. एम. के. तनेजा, डा . यू.सी. गौड, डा. विनोद कुशवाहा व डा. हेमन्त कुमार बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त मेम्बर स्टेट काउन्सिल डा. पी.के. चंद, डा. डी.पी. सिंह, डा. पी.के. काम्बोज, डा. आमोद कुमार, डा. सुनील चैधरी व डा. राजेश्वर सिंह, एक्शन कमैटी में डा. डी.एस. मलिक, डा. अनिल सिंह, डा. मनोज काबरा, डा. संजीव जैन, डा. डी.बी. गौतम, डा. मनीष अग्रवाल, कल्चरल कमैटी में डा. ललिता माहेश्वरी, डा. निशा मलिक, डा. रेणु सिंह, डा. सुनीता जैन, डा. शैफाली सिंह, डा. रेणु अग्रवाल, डा. निधि गौड व डा. अजय सिंघल तथा सोशल सर्विसेज के लिए डा. जी.एम. सिंघल, डा. अनिल कक्कड़, डा. पी. के. गर्ग, डा. रवि त्यागी, डा. सुमित जैन, डा. रजा फारूकी व डा. सहज गर्ग को जिम्मेदारी दी गई। सर्वसम्मति से सभी कमेटी सदस्यों की घोषणा कर दी गई। चुनावी सभा में आई.एम.ए. ब्रांच मुजफ्फरनगर के सभी मुख्य सदस्य चिकित्सक उपस्थित थे।
डा. अनुज महेश्वरी-आईएमए सचिव