गन्ने के खेत में आग से बुजुर्ग की मौत, चंदन भी पहुंचे
मुजफ्फरनगर। चुनाव में गन्ना और किसान मुख्य तौर पर सियासी तस्वीर में शामिल हैं। वेस्ट यूपी में पहले चरण का चुनाव किसानों के मुद्दों को लेकर हो रही है। ऐसे में आज गन्ने के खेत में लगी आग ने एक बुजुर्ग की जान ले ली। इस घटना के बाद गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान भी सपा रालोद नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया।
मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गाँव राजपुर में गन्ने के खेत मे आग लगने से आग में झुलसने के कारण एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। खेत पर ही किसान की मौत हो जाने के मामले में क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ ने जंगल का रुख कर लिया। सूचना मिलने पर सपा रालोद गठबन्धन से मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी चन्दन सिंह चौहान भी मौके पर पहुँचे और पीड़ित परिवार के लोगांे को ढाँढस बंधाया। उन्होंने घटना की जानकारी ली। इसी बीच पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंच गये थे। चन्दन सिंह चौहान ने पीड़ित परिवार की मदद कराने की अपील अफसरों से की। प्रशासन ने भी पूर्ण भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद कराई जायेगी।