अमृत कलश यात्रा लेकर घर घर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान
X
Anuj12 Sept 2023 5:44 PM IST
मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय पशुपालन राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद डाॅ. संजीव बालियान मेरी माटी मेरा देश अभियान के अन्तर्गत देश के अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में चलाई जा रही अमृत कलश यात्रा लेकर गांव गांव और घर घर पहुंचे तथा एक मुट्ठी मिट्टी एकत्र की। केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने बताया कि देश के वीरों और वीरांगनाओं के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा हेतु आज अपनी लोकसभा की चरथावल विधानसभा के गांव अजमतगढ़, नरा एवं बधाईकलां में घर-घर जाकर माटी संग्रहित की गई। उन्होंने चरथावल विधानसभा के गाँव बिरालसी एवं बधाई कलां में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत इंटरलाॅकिंग टाइल्स रोड के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख चरथावल अक्षय पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य विपिन त्यागी, जिला पंचायत सदस्य परवीन टेलर, मंडल अध्यक्ष चरथावल मनीष गर्ग, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी साथ रहे।
Next Story