पीएम योजना लेकर रेहड़े वालों तक पहुंचे ईओ, कहा-आओ ऋण ले जाओ...
विगत दिवस मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका प्रांगण में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी, ठेले व रिक्शा चालकों के साथ ही अन्य मजदूरों को आर्थिक मदद उपलब्धकराने के लिए रजिस्ट्रेशन कैम्प शुरू कराया था।
मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में गरीबों और मेहनत-मजदूरी कर परिवार चलाने वाले लोगों को पीएम स्वनिधि योजना में लाभान्वित करने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जहां रजिस्ट्रेशन कैम्प शुरू कराया तो वहीं नगरपालिका परिषद् ने शहरी क्षेत्र के गरीबों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। नगरपालिका के ईओ ने प्रचार के लिए आज नया अंदाज अपनाया। वह शहर में सड़कों पर ठेले और रेहडे लगाकर फल आदि बेचते हुए मजदूरी कर रही लोगों के पास पहुंचे और योजना की जानकारी देते हुए पालिका कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने और योजना में ऋण लेने के लिए प्रेरित किया।
बता दें कि विगत दिवस मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगरपालिका प्रांगण में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी, ठेले व रिक्शा चालकों के साथ ही अन्य मजदूरों को आर्थिक मदद उपलब्धकराने के लिए रजिस्ट्रेशन कैम्प शुरू कराया था। इसके बाद से ही इन लोगों के लिए आॅनलाइन फार्म भरने का कैम्प नगर पालिका के द्वारा चलाया जा रहा है। इस योजना के लिए नगर में प्रचार प्रसार की बागडोर आज नगर पालिका ईओ विनयमणि त्रिपाठी ने संभाली और वह सीधे रेहडी ठेले वालों के पास जा पहुंचे।
पहले तो रेहडी व ठेले लगाकर फल आदि सामान बेच रहे लोगों में ईओ के पहुंचने को लेकर कार्यवाही का डर बनने लगा और वह घबराये हुए उनके पास आये, लेकिन ईओ ने उनको सहजता के साथ पीएम स्वनिधि योजना के बारे में बताया और उनको जानकारी दी कि इसमें वह कारोबार करने क लिए कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने इनको बताया कि वह पालिका कार्यालय जाकर सबसे पहले योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करायें।