दस दिन बाद भी नहीं लगा लापता का सुराग, एसएसपी से मिले पीडित
X
Kuldeep Singh11 March 2024 3:39 PM IST
मुजफ्फरनगर। अलमासपुर निवासी कांती देवी पत्नी अशोक ने बताया कि उसका पुत्र मनोज काम करने के लिये एक मार्च को प्लेटिनम रिसोर्ट पचेंडा रोड पर गया था, लेकिन देर रात तक भी जब वापस नहीं लौटा, उसकी सभी जगह तलाश की गई, लेकिन कहीं पर पता नहीं चल सका। इसके बाद पीडिता ने थाने पर पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई, लेकिन आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी लापता मनोज का कोई सुराग नहीं लग सका। इसी को लेकर पीडित एसएसपी से मिले और कुछ लोगों पर मनोज को गायब करने का शक जताया और कार्यवाही की मांग की। एसएसपी ने पीडित को न्याय का आश्वासन दिया है।
Next Story