undefined

उद्धव ठाकरे को पूर्व सैनिकों ने ललकारा, शिवसेना की हरकत शर्मनाक

अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हालातों को नहीं समझे और जनता का शोषण बंद नहीं किया तो देश के कोने कोने से पूर्व सैनिक मुंबई जाकर शिवसेना सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

उद्धव ठाकरे को पूर्व सैनिकों ने ललकारा, शिवसेना की हरकत शर्मनाक
X

मुजफ्फरनगर। एक पूर्व सैनिक द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कार्टून बनाये जाने के बाद शिवसैनिकों द्वारा पूर्व सैनिक पर किये गये हमले से पूर्व सैनिकों की संस्था ने कड़ा रोष जाहिर किया है। इन पूर्व सैनिकों ने उद्धव ठाकरे और शिवसेना के खिलाफ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रोष जताया। पूर्व सैनिकों ने सत्ता छोड़ो उद्धव सरकार के नारे भी लगाये और ऐसी किसी भी घटना पर बड़े आंदोलन की चेतावनी देते हुए उद्धव ठाकरे को ललकारा भी खूब।


सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर देशभक्त नागरिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों के संगठन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन सुरेशचंद त्यागी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर पूर्व सैनिकों ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह को एक ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून बनाने के कारण भूतपूर्व सैनिक मदन सिंह पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के द्वारा कातिलाना हमला किया गया। उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया। इस कृत्य के लिए हम महाराष्ट्र सरकार की भर्त्सना और निंदा करते हैं। ऐसा कदम उठाकर उन्होंने सैनिकों के सम्मान में ठेस पहुंचाई है। महाराष्ट्र सरकार अपनी तुच्छ राजनीति से बाज नहीं आ रही है। संतों पर भी महाराष्ट्र सरकार में हमले होते हैं और उनकी सरेआम हत्या कर दी जाती है, जिसके अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। हम महाराष्ट्र सरकार को चेताना चाहते हैं कि शिव हमारे व पूरे संसार के आराध्य हैं और सेना हमारी देश की रक्षा करने वाली सेना है। यह दोनों ही हमारी आन, बान और शान है।

उद्धव ठाकरे को शिवसेना का नाम बदल लेना चाहिए। हम सैनिक महिलाओं का देश का और देश की जनता का सम्मान करते हैं और इनकी रक्षा के लिए अपनी जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में शिवसेना लगातार महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है। अगर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हालातों को नहीं समझे और जनता का शोषण बंद नहीं किया तो देश के कोने कोने से पूर्व सैनिक मुंबई जाकर शिवसेना सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। ज्ञापन देने वालों में दर्जनों की संख्या में पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story