undefined

एक्सिस बैंक भसाना में चोरी की घटना का पर्दाफाश

एक्सिस बैंक भसाना में चोरी की घटना का पर्दाफाश
X

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार को थाना प्रभारी बुढ़ाना एम एस गिल एवं उनकी टीम के द्वारा गुडवर्क को अंजाम दिया गया। इसमें पुलिस ने एक्सिस बैंक में चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एमएस गिल ने बताया कि 16/17 अक्टूबर 2020 की रात्रि को एक्सिस बैंक भसाना ब्रांच में अज्ञात बदमाशों द्वारा नकबजनी कर चोरी की घटना को कारित किया गया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना बुढाना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए थाना बुढाना पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम थाना क्षेत्र में मदीनपुर-सुल्तानपुर रोड पर चैकिंग कर रही थी, इसी बीच यहां पर संदिग्ध युवकों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में एक्सिस बैंक भसाना में चारी की वारदात का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवा उर्फ काले पुत्र हरिदास निवासी ग्राम बिराल थाना बुढाना मुजफ्फरनगर। अजय पुत्र ओमसिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना मुजफ्फरनगर और सनी पुत्र रोहताश निवासी ग्राम गढी बहादरपुर थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर शामिल हैं। इन शातिर चोरों के पास से पुलिस ने 03 तमंचे मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर। 01 लोहे का गेंदाला (बेलचा) और एक्सिस बैंक से चोरी किये गये- 02 की-बोर्ड व 08 प्रिंटर कार्टेज बरामद किये हैं।

Next Story