मुर्गी फार्म के शेड में आग लगी
Nayan Jagriti News27 April 2025 3:30 PM IST
मंसूरपुर क्षेत्र के गांव संधावली में बिजली के तारों की चिंगारी से मुर्गी फार्म के शेड में आग लग गई.। पुलिस का कहना है कि फार्म खाली था। वहां कोई मुर्गी नहीं थी। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही आग बुझाई जा चुकी थी। इस संबंध में पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई है।
Next Story