मुजफ्फरनगर में पहली बार हो रही है किसी महिला ईओ की तैनाती
नयन जागृति1 Feb 2024 8:46 PM IST
3 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद नगर पालिका मुजफ्फरनगर के अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह का हमीरपुर तबादला
उनके स्थान पर शासन ने नगर निगम लखनऊ की सहायक नगर आयुक्त ( अधिशासी अधिकारी श्रेणी फर्स्ट) प्रज्ञा रानी को बनाया नगर पालिका मुजफ्फरनगर का नया अधिशासी अधिकारी
इस पद पर मुजफ्फरनगर में पहली बार हो रही है किसी महिला ईओ की तैनाती
Next Story