खतौली से चार बच्चे हुए लापता, परिजनों से पुलिस तक मचा हड़कम्प
30 घंटे की तलाश के बाद भी नहीं मिला सुराग
X
Sachin Gautam19 Jun 2023 6:39 PM IST
मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र के सदीक नगर मोहल्ले से चार बच्चों के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले करीब 30 घंटों से परिजन लगातार बच्चों की तलाश कर रहे हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
मोहल्ला सददीक नगर निवासी शौकीन के तीन मासूम बच्चे इसमें तैमूर 9 महीने, जिगरा करीब 10 साल, इकरा करीब 11 साल और अरमान उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र रहीसु रविवार की सुबह करीब छह बजे घर से बाहर निकले थे। काफी देर तक बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में जुट गए। दिनभर परिजन और मोहल्ले वासी चारों बच्चों की तलाश करते रहे लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। चार बच्चों के लापता होने से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। बच्चों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस ने भी दिनभर बच्चों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। बच्चों के लापता होने से परिजनों ने उनके साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की। वहीं दूसरी ओर लापता बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Next Story