undefined

सट्टा कराने पर एसएचओ बुढ़ाना समेत चार पुलिस कर्मी सस्पेंड

एसएसपी संजीव सुमन ने शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर उठाया बड़ा कदम, दो उप निरीक्षक और एक डायल-112 का सिपाही शामिल एसएसपी ने सीओ हिमांशु गौरव से कराई गोपनीय जांच, सट्टा किंग के साथ उजागर हुए खाकी के रिश्ते

सट्टा कराने पर एसएचओ बुढ़ाना समेत चार पुलिस कर्मी सस्पेंड
X

सट्टे की खाईबाड़ी कराये जाने और शिकायत के बावजूद भी सटोरियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करने के आरोप में एसएसपी संजीव सुमन की गोपनीय जांच में दोषी पाये गये थानेदार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें दो उप निरीक्षक और एक डायल 112 पर तैनात सिपाही भी शामिल है। एसएसपी की इस सख्त कार्यवाही के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना से प्रकरण की जांच कराई थी, जिसमें बुढ़ाना एसएचओ और उनकी टीम के कुछ पुलिस कर्मियों की मिलीभगत साबित हुई है। खाकी के सट्टा किंग के साथ उजागर हुए रिश्तों के कारण ही यह बड़ा एक्शन पुलिस कप्तान द्वारा लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी थानों और पुलिस अधिकारियों को सख्त संदेश दे दिया है कि कहीं पर भी सट्टा और जुआ न हो।

जनपद में जुआ और सट्टा रोकने के लिए एसएसपी संजीव सुमन लगातार सख्त रवैया अपनाये हुए हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा अपराध समीक्षा के दौरान सभी थानेदारों और पुलिस अफसरों को इसके लिए सख्त निर्देश भी दिये जाते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सट्टा किंग के साथ खाकी के रिश्ते परवान चढ़ते रहे हैं। कप्तान भले ही नाराज हो जायें, लेकिन खाकी सटोरियों और जुआरियों के साथ अपनी गलबहियां करने से नहीं चूक रही है। ऐसा ही मामला सामने आने पर एसएसपी संजीव सुमन ने पहले तो गोपनीय जांच कराई और फिर सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए थाना पुलिस की शह पर सट्टा कारोबार चला रहे सट्टा किंग के पूरे गैंग को दबोच लिया। इन सटोरियों के साथ गलबहियां करने के कारण एसएसपी ने थाने के एसएचओ सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित करने में देर नहीं की। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुढ़ाना क्षेत्र में सट्टा किंग प्रदीप कुमार के द्वारा बड़े पैमाने पर पर्चा सट्टा कराये जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसमें थाना पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की। शिकायत पुलिस कप्तान संजीव सुमन के दरबार तक पहुंची तो उन्होंने इस सारे खेल को पकड़ने औश्र प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से गोपनीय जांच कराने का मन बनाया। बुढ़ाना सीओ हिमांशु गौरव को इस जांच का जिम्मा सौंपा गया। जांच में शिकायत सही पाई गयी और प्रदीप कुमार, जिसे क्षेत्र में सट्टा किंग के रूप में पहचान मिली है, पुलिस के निशाने पर आ गया। लेकिन प्रदीप कुमार के कारोबार को परवान चढ़ाने में जब थाना पुलिस की भागीदारी सामने आई तो एसएसपी संजीव सुमन ने सख्त कदम उठाया। पुलिस कप्तान संजीव सुमन ने अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, राजकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने और शिकायत के बावजूद भी सट्टा कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के आरोप में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक ही थाने से जुड़े चार पुलिसकर्मियों के निलंबन से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। सीओ की जांच में बुढ़ाना थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा पर अनुशासनहीनता एवं स्वच्छाचारिता बरतने के आरोप लगाये गये हैं। सीओ की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी संजीव सुमन ने बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा के अलावा उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह एवं उप निरीक्षक निरंकार देव शर्मा और यूपी डायल-112 पर तैनात हैड कांस्टेबल मोनू राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच की संस्तुति कर रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी गई है।

Next Story